Chaitra Navratri 2022: CM Yogi Adityanath का 9 Days Navratri Vrat शुरू, ऐसे होगी पूजा | Boldsky

2022-04-02 346

Chief Minister Gorakshpeethadhishwar Yogi Adityanath will worship 9 forms of Maa Durga by observing a fast for 9 days on Chaitra Navratri. Will perform special rituals for happiness, peace, health and prosperity in the country and the state. On Saturday, the first day of Navratra, with the worship of Maa Shailputri, the recitation of Durga Saptashati will begin in the Shakti temple located on the first floor of the monastery of Gorakhnath temple. On Saturday, the Kalash will be established in the Shakti temple located on the first floor of the Math in the Gorakhnath temple and in the Durga temple located in the temple premises. Yogi Kamal Nath, the head priest of the temple, will worship Maa Shailputri by setting up an urn in the Shakti temple. Apart from this, Maa Shailputri will be worshiped by setting up a Kalash in the Mansarovar temple of Gorakshpeeth. Maa Mangala Devi temple attached to Gorakshpeeth will also worship Maa Shailputri by setting up Ghat in Bettiahata. Temple secretary Dwarka Tiwari said that Durga Saptashati will be recited every day at Gorakhnath temple, Mangala Devi temple and Mansarovar temple.

मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ चैत्र नवरात्र पर 9 दिन व्रत रख मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना करेंगे। देश और प्रदेश में सुख, शांति, आरोग्य और समृद्धि के लिए विशेष अनुष्ठान करेंगे। शनिवार, नवरात्रे के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना के साथ गोरखनाथ मंदिर के मठ के प्रथम तल पर स्थित शक्ति मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हो जाएगा। 9 अप्रैल को नवरात्र की अष्टमी होगी जिस दिन रात को निशा पूजन होगा। 10 अप्रैल को नवमी होगी जिन दिन कन्या पूजन किया जाएगा। उम्मीद जताया कि अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में मठ के प्रथम तल स्थित शक्ति मंदिर एवं मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना की जाएगी। शक्ति मंदिर में कलश स्थापना कर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ मां शैलपुत्री की अराधान करेंगे। इसके अलावा गोरक्षपीठ के मंदिर मानसरोवर मंदिर में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की आराधना की जाएगी। गोरक्षपीठ से जुड़े मां मंगला देवी मंदिर बेतियाहाता में भी घट स्थापना कर मां शैलपुत्री की आराधना होगी। मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर, मंगला देवी मंदिर और मानसरोवर मंदिर में हर दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा।

#ChaitraNavratri2022

Videos similaires